Viral Video: बिहार के मोतिहारी में ओवरब्रिज में फंसा 'प्लेन', देखिए VIDEO, जानिए अनोखा मामला

Digital media News
By -
0
Viral Video: बिहार के मोतिहारी में ओवरब्रिज में फंसा 'प्लेन', देखिए VIDEO, जानिए अनोखा मामला
अजब गजब डेस्क:


मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार (29 दिसंबर) की सुबह नेशनल हाइवे स्थित पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज की बॉडी फंस गई. प्लेन की बॉडी जैसे ही ओवरब्रिज के नीचे फंसी तो अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों की भीड़ देखने के लिए जुट गई. प्लेन की बॉडी फंस जाने के चलते एनएच पर करीब दो घंटे तक जाम लग गया.

इससे आवागमन बाधित हो गया. ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज की बॉडी फंसने के बाद स्थानीय प्रशासन को पहुंचना पड़ा.

ट्रक पर लोड की गई थी हवाई जहाज की बॉडी

सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस की टीम हवाई जहाज को निकलवाने में जुट गई. इस संबंध में बताया जाता है कि हवाई जहाज की बॉडी मुंबई से असम जा रही थी. बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी. इस दौरान शुक्रवार की सुबह जब ट्रक बॉडी लेकर पूर्वी चंपारण जिले के एनएच-28 स्थित ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा तो फंस गया.


काफी प्रयास के बाद पुल से निकला प्लेन

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आसपास लोग मौके पर जुट गए और वीडियो बनाने लगे. सेल्फी भी लेने लगे. लोगों का कहना था कि हवाई जहाज का ऊपरी हिस्सा ओवरब्रिज से टकराकर फंस गया. चालक को ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा होगा और उसने ट्रक को पुल के नीचे घुसा दिया. इसी चक्कर में पुल पार करते वक्त हवाई जहाज की बॉडी का ऊपरी हिस्सा ओवरब्रिज में फंस गया. प्रशासन की ओर से काफी प्रयास के बाद टायर की हवा को निकाला गया जिसके बाद ट्रक पार हो सका.

इस संबंध में पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कबाड़ के हवाई जहाज की बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी. ट्रक मुंबई से असम जा रहा था. पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे ट्रक फंस गई थी. ट्रक के सभी पहियों की हवा निकाली गई जिसके बाद एनएच पर यातायात शुरू हो सका.

In Pics: कालचक्र मैदान में दिखा गजब का उत्साह, 60 से अधिक देशों से दलाई लामा को सुनने पहुंचे बौद्ध श्रद्धालु।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)