अजब गजब डेस्क:
इससे आवागमन बाधित हो गया. ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज की बॉडी फंसने के बाद स्थानीय प्रशासन को पहुंचना पड़ा.
ट्रक पर लोड की गई थी हवाई जहाज की बॉडी
सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस की टीम हवाई जहाज को निकलवाने में जुट गई. इस संबंध में बताया जाता है कि हवाई जहाज की बॉडी मुंबई से असम जा रही थी. बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी. इस दौरान शुक्रवार की सुबह जब ट्रक बॉडी लेकर पूर्वी चंपारण जिले के एनएच-28 स्थित ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा तो फंस गया.
काफी प्रयास के बाद पुल से निकला प्लेन
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आसपास लोग मौके पर जुट गए और वीडियो बनाने लगे. सेल्फी भी लेने लगे. लोगों का कहना था कि हवाई जहाज का ऊपरी हिस्सा ओवरब्रिज से टकराकर फंस गया. चालक को ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा होगा और उसने ट्रक को पुल के नीचे घुसा दिया. इसी चक्कर में पुल पार करते वक्त हवाई जहाज की बॉडी का ऊपरी हिस्सा ओवरब्रिज में फंस गया. प्रशासन की ओर से काफी प्रयास के बाद टायर की हवा को निकाला गया जिसके बाद ट्रक पार हो सका.
मोतिहारी के NH28 पिपराकोठी ओवरब्रिज में हवाई जहाज फसा आवागमन बाधित।घंटो मसक्कत के बाद हवाई जहाज निकाला गया। pic.twitter.com/4iwmvbiEDZ
— Arvind Kumar (@ArvindK11337665) December 29, 2023
इस संबंध में पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कबाड़ के हवाई जहाज की बॉडी ट्रक पर लोड की गई थी. ट्रक मुंबई से असम जा रहा था. पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे ट्रक फंस गई थी. ट्रक के सभी पहियों की हवा निकाली गई जिसके बाद एनएच पर यातायात शुरू हो सका.
In Pics: कालचक्र मैदान में दिखा गजब का उत्साह, 60 से अधिक देशों से दलाई लामा को सुनने पहुंचे बौद्ध श्रद्धालु।