उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुना जिले के पुलिस अधीक्षक ने PTI को बताया कि हादसे के वक्त बस में 30 यात्री सवार थे. उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर आने में कामयाब रहे और घर चले गए हैं. गुना के कलेक्टर तरुण राठी ने आज तक से जुड़े विकास दीक्षित को बताया कि डंपर से टक्कर के बाद बस पलटी और सड़क से नीचे जा गिरी. तभी उसमें आग लग गई. आग भयानक थी इसलिए कई यात्री इसकी जद में आ गए और जल कर मारे गए.
#WATCH मध्य प्रदेश: गुना में एक बस और डंपर में आपस में टक्कर हो गई। बस के पलटने के कारण उसमें आग लग गई। आग को बुझा दिया गया है। pic.twitter.com/eSACU4DBpX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं घायलों के 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. CM ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा,
गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुर्घटना में दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दुख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं ना हों. दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हादसे पर दुख जताया है. लिखा,
गुना आरोन रोड पर यात्री बस में आग लगने की खबर दुखदाई है. घटना की खबर मिलते ही गुना कलेक्टर से चर्चा की और जल्द राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
दिल्ली- मेरठ 'एक्सप्रेस वे' पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
जानकारी मिली है कि आग में शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि चेहरा देखकर उनकी पहचान करना मुश्किल है. प्रशासन ने DNA मिलान के जरिए उनकी पहचान किए जाने की बात की है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ