वहीं, नेवार्क पुलिस ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि ऐसा पहले बार नहीं है जब हिंदू मंदिरो को विदेशों में निशाना बनाया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर हमला किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया में पहले कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं
ऑस्ट्रेलिया में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दो महीने पहले भी खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया था। उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर ही हमला किया था। इस दौरान मंदिर की दीवार को नुकसान पहुंचाया था।
वहीं, इस वर्ष जनवरी में तीन हिंदू मंदिरों को मेलबर्न में निशाना बनाया गया था। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों की ओर से नारे लिखे गए थे। गौरतलब है कि मंदिरों पर हमले को लेकर भारत की ओर से विरोध जताया जा चुका है। आस्ट्रेलिया की सरकार से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ