बिहार के प्रशांत कुमार बने UP के नए DGP, 300 से ज्यादा एनकाउंटर का रिकॉर्ड, कौन हैं IPS प्रशांत कुमार?
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके नाम पर सहर्ष मंजूरी दे दी है। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की थी। आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गये। आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच 'सिंघम' के नाम से भी मशहूर हैं। प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर कार्यरत हैं।
कौन हैं IPSप्रशांत कुमार?
उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस पदक मिल चुका है। उन्हें 2020 और 2021 में वीरता पुरस्कार दिया गया था। अंतरराज्यीय गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू के एनकाउंटर के लिए प्रशांत कुमार को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया गया था। जिसने 2015 में दिल्ली में कोर्ट परिसर में एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस उपलब्धि के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी।
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मशहूर
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी सरकार ने एडीजी पद के लिए प्रशांत कुमार का चयन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। प्रशांत कुमार सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ