जिस से हमारी बचपन की यादें जुड़ी हैं।
सोशल मीडिया पर Parle-G की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें सालों पुरानी क्यूट सी लड़की की तस्वीर को गायब कर दिया गया है। ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि क्या सच में कंपनी ऐसा कुछ किया है। या फिर महज आंखों का भ्रम या फिर कोई भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।
दरअसल उस क्यूट सी लड़की की तस्वीर हटा कर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की तस्वीर उस पोस्ट में दिखाई दे रही है। इंफ्लूएंसर का नाम जेरवान जे बुनशान है। उन्ही के द्वारा अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था। जिसमें उन्होनें अपने फॉलोअर्स से पूछा कि अगर आप पारले के मालिक से मिलते हैं, तो उन्हें पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी क्या कहकर बुलाते हैं?
इस वीडियो के बाद मजाकिया तौर पर पार्ले कंपनी ने पोस्ट किया जो अब काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में कंपनी ने कमेंट करते कहा कि हुए कहा कि बुनशाह जी, आप हमें ओजी कह सकते हैं। फिर कंपनी ने पारले-जी ने बिस्किट रैपर पर पार्ले गर्ल की फोटो के बजाए बुनशाह की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाकर पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा- जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी (Parle-G) के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं।
पार्ले कंपनी के ऐसा करने पर यूजर्स कंपनी की काफी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया क्रिएटर ने भी कंपनी की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बचपन में उन्हें यह बिस्किट कितना पसंद था। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स कंपनी के इश कदम की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। लोग कंटेंट क्रिएटर को भाग्यशाली बता रहे हैं कि उनकी फोटो पार्ले जी बिस्किट पर लगा दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ