भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इकलौते टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहली पारी में 406 बनाये, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन ही बना सकी। भारत को पहली पारी में 187 रन की बढ़त मिली थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 261 रन बनाये। भारत को 75 रन का टारगेट मिला। भारत ने दो विकेट खोकर इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए दूसरी पारी में स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन बनाये। जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नॉट आउट रही। शेफाली वर्मा चार रन बना सकीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ और एश्ले गार्डनर ने 1-1 विकेट लिये। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली जीत मिली है। 1977 से अब तक दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चार जीते हैं। छह टेस्ट ड्रॉ पर छूटे हैं और अब भारत को एक जीत मिली।
IND W vs AUS W Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी हार, रचा इतिहास
By -
दिसंबर 24, 2023
0
IND W vs AUS W Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी हार, रचा इतिहास
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ