Earthquake Video: चीन में भूकंप से भारी तबाही, 100 से अधिक मौतें, 200 लोग घायल, देखें वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0
Earthquake Video: चीन में भूकंप से भारी तबाही, 100 से अधिक मौतें, 200 लोग घायल, देखें वीडियो

China Earthquake CCTV Footage Viral: अचानक जोर का झटका लगा, दीवारें हिलीं और इमारतें गिर गईं। गाड़ियां डगमगाने लगीं, घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे।

देररात चीन में तबाही का वो मंजर देखने को मिला कि सरकार तक हिल गई, क्योंकि देश में 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने 100 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया। 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई घर, इमारतें ढह गईं। सड़कों पर लाशों और मलबे का ढेर लग गया। लोगों ने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बिताई। भूकंप विशेषज्ञों ने भूकंप का केंद्र गांसु की प्रांतीय राजधानी लान्झू में बताया। लान्झू से 102 किलोमीटर वेस्ट-साउथ एरिया से भूकंपीय तरंगें उठीं और धरती हिली। उत्तर-पश्चिम चीन के गांसु-किंघई प्रांत में भूकंप ने तबाही मचाई। वहीं 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप ने किस तरह चीन को थर्राया, इसकी कुछ वीडियो सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, आप भी देखिए…

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)