नई दिल्ली की सभी सीवर लाइनें अगले पांच साल में बदल दी जाएंगी। नौवीं व 11वीं के बच्चों को टैबलेट दिए जाएंगे। वहीं, 24 घंटे निर्बाध बिजली-पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सड़कों को बेहतर करने के साथ साज-सज्जा व आबोहवा साफ रखने पर भी खर्च करने का प्रावधान किया गया है। एनडीएमसी की बैठक में बजट पर मुहर लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि बजट में 5069.63 करोड़ रुपये की आय व 4829.36 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है। सबसे अधिक आवंटन बिजली व्यवस्था बेहतर करने पर है। इस पर एक साल में करीब 1,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसके बाद शिक्षा व पानी में खर्च होगा। शिक्षा पर एनडीएमसी 285 करोड़ व पानी पर 256 करोड़ खर्च करेगी। इस बार 9वीं व 11वीं के बच्चों को भी टैबलेट मिलेगा। अभी तक यह सुविधा 10वीं व 12वीं के बच्चों के लिए थी। साथ ही, स्कूलों में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा। वहीं, सीवर बदलने के लिए करीब 556 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मिलेंगे। एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि हरियाली बढ़ाकर प्रदूषण से निपटा जाएगा। स्मॉग गन एवं मैकेनिकल रोड स्वीपरों की संख्या बढ़ेगी। चरणबद्ध तरीके से ई-वाहनों का उपयोग बढ़ाने के लिए चार्जिंग प्वाइंट समेत दूसरी बुनियादी सुविधाओं में इजाफा होगा। कर्मचारियों के आने-जाने के लिए ई-स्कूटर दिए जाएंगे। सड़कों के लिए वन डे, वन रोड मुहिम चलेगी। इसमें एक दिन में एक सड़क को ठीक किया जाएगा।
पर्यावरण में सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए तीन लाख ट्यूलिप बल्ब खरीदे जाएंगे और ट्यूलिप उत्सव आयोजित किया जाएगा। आरडब्ल्यूए और एमटीए के लिए 10 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।
संपत्तियों की जिओ टैगिंग करेगी एनडीएमसी
नई दिल्ली। बजट के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में एनडीएमसी ने संपत्ति कर बढ़ाने के लिए अगले वित्तीय वर्ष से सभी संपत्तियों के लिए जिओ टैगिंग करने का फैसला किया है। जिओ टैगिंग में करदाताओं की संपत्तियों की तस्वीरें मोबाइल एप या एनडीएमसी वेबसाइट के माध्यम से अपलोड करने की सुविधा होगी। इसके अलावा विकसित भारत@2047 थीम के तहत नई दिल्ली इलाके की सभी सड़कों को तीन माह में विश्वस्तरीय बनाएगी। सड़कों के पास आधुनिक क्योस्क, स्ट्रीट फर्नीचर, पार्किंग सुविधा और सिटिंग प्लाजा सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
एनडीएमसी वन डे, वन रोड पहल के तहत सड़कों पर सभी संबंधित विभागों को उतारेगी। कर्मचारी सड़कों के अलावा पेड़ों, फुटपाथों की गहन दैनिक सफाई और धुलाई करेंगे। हादसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे। रणजीत सिंह फ्लाईओवर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी अगले वर्ष के दौरान पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। पैदल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए एम्स के गेट नंबर-एक और हाईकोर्ट में गेट नंबर-पांच के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
सीवर लाइन बदलने के लिए यूडीएफ से फंड मांगा
एनडीएमसी ने नई दिल्ली इलाके में करीब 70 साल पहले डाली गई सभी सीवर लाइन बदलने का निर्णय लिया है।इसके लिए शहरी विकास निधि (यूडीएफ) के तहत 556 करोड़ रुपये दिल्ली विकास प्राधिकरण आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से मांगे है। एनडीएमसी ने अपने इलाके के निवासियों को 24 घंटे सातों दिन बिजली व पानी की आपूर्ति देने का भी निर्णय लिया है। एनडीएमसी ने राजस्व के साथ-साथ अतिरिक्त कार्यालय स्थल की मांग को पूरा करने के लिए अकबर भवन में चार बेसमेंट और 10 मंजिला कार्यालय परिसर के निर्माण की योजना बनाई है। कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के लिए पालिका सम्मान और पालिका प्रशस्ति पत्र देगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ