Cricket: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज से लेकर T20I वर्ल्ड कप तक, देखें 2024 में भारत का पूरा शेड्यूल

Digital media News
By -
0
Cricket: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज से लेकर T20I वर्ल्ड कप तक, देखें 2024 में भारत का पूरा शेड्यूल


Indian Cricket team schedule 2024: साल 2023 अब खत्म होने को है. टीम इंडिया का इस साल दिल एक बार नहीं, बल्कि कई बार टूटा. पहले भारत को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली.

इसके बाद नवंबर में हुए ODI वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रलिया ने भारत को हराकर ICC ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा. फिलहाल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों कोई टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके पहले मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी है. आइए आपको बताते हैं, 2024 में भारत कौन से बड़े टूर्नामेंट, किन देशों के खिलाफ सीरीज खेलेगा.

केपटाउन टेस्ट से होगी शुरुआत

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाना है. इस मैच के साथ ही भारत 2024 की शुरुआत करेगा. इसके बाद भारत को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं, जनवरी के अंत में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरा पर दोनों टीमों 5 टेस्ट मैच खेलेंगी.

2024 में भारत का पूरा शेड्यूल

3-7 जनवरी - साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज

11 जनवरी - भारत vs अफगानिस्तान, पहला T20
14 जनवरी - भारत vs अफगानिस्तान, दूसरा T20 
17 जनवरी - भारत vs अफगानिस्तान, तीसरा T20

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

25 जनवरी - 29 जनवरी पहला टेस्ट - हैदराबाद
2 फरवरी - 06 फरवरी - दूसरा टेस्ट- विशाखापत्तनम
15 फरवरी - 19 फरवरी - तीसरा टेस्ट राजकोट
23 फरवरी - 27 फरवरी - चौथा टेस्ट रांची
07 मार्च- 11 मार्च - पांचवां टेस्ट धर्मशाला

अप्रैल-मई में इंडियन प्रीमियर लीग खेला जाएगा, जिसका मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. (शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है) 

जून - T20I वर्ल्ड कप (वेस्टइंडीज/यूएसए) - शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है.

जुलाई - श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी 20 मैचों की सीरीज उसी के घर में खेलनी है. (शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है)

सितंबर - बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट , 3 T20I घर पर खेलना है. (शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है)

अक्टूबर - न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट घर पर खेलने हैं. (शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है)

नवंबर-दिसंबर - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज उसी के घर में खेलनी है. (शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है)
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)