ठंड के मौसम में अचानक बारिश का अलर्ट जारी होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों से अपनी फसलें सुरक्षित जगहों पर स्टोर करने की सलाह दी गई है। वहीं, इस हफ्ते मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के भीतर बिहार के 14 जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा 8 जिलों में दिन का पारा भी चढ़ा है। इस कारण फिलहाल ठंड का असर कम दिख रहा है। आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन होने पर ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। पूर्वी हवाओं के प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा। इस कारण नए साल में राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दो से चार जनवरी 2024 के बीच बिहार के अधिकतर हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।
बिहार में किसानों ने खरीफ की फसलों की कटाई शुरू कर दी है। ऐसे में बारिश के अलर्ट ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि उनके द्वारा खुले में रखी गई काटी गई फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडार कर दें। ताकि बारिश के मौसम में इसे खराब होने से बचाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ