Bihar Board: बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Digital media News
By -
0
Bihar Board: बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Result related 

पटना: बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने संबंधित विद्यालय से प्रचार्य सा विद्यालय प्रधान के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के प्रैक्टिकल 10 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित कि जाएंगे। प्रायोगिक परीक्षा के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं।

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2024 तक वेबसाइट पर अपलोड रहेंगे। बिहार बोर्ड ने कहा है कि केंद्राधीक्षक द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक की अवधि में निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा केंद्र पर आवंटित सभी विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा ली जाएगी। समिति ने कहा है कि ये एडमिट कार्ड मात्र प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किए जा रहे हैं। ये एडमिट कार्ड केवल सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होंगे। सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

किसी असुविधा के लिए हेल्पलाइन पर करें कॉलः बिहार बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।अथवा ई-मेल आईडी- reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)