गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों के खेल का पर्दाफाश किया है. शराब माफिया शौचलय सफाई के टैंकर में दारू की बोतलों को लोड करके डिलिवरी करते थे. लेकिन पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो तस्करी के खेल का खुलासा हुआ. पुलिस ने भारी मात्रा में टैंक से शराब की बोतलें बरामद की हैं.
गोपालगंज में शराब की खेप बरामद : शौचालय साफ करने वाले टैंकर में शराब की बोतलों को लोड करके तस्कर ले जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी इसी दौरान जब टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें बने तहखाने से विदेशी शराब की खेप बरामद हुई. 1347 लीटर विदेशी शराब मिलने से हड़कंप मच गया. टैंकर के ड्राइवर को पुलिस ने दबोच लिया और टैंकर को जब्त कर लिया.
टैंकर का ड्राइवर गिरफ्तार : गिरफ्तार किए तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी मुन्ना कुमार के रूप में की गई. दरअसल सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, बावजूद शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी लगातार की जा रही है. तस्करों द्वारा नए नए तरीके इजात कर पुलिस और उत्पाद विभाग के नजरो में धूल झोंकते हुए नजर आते हैं. लेकिन पुलिस भी इन तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते रही है.
''शौचालय टंकी सफाई करने वाले टेंकर में छुपाकर 1347 लीटर बिदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी. जिसे कुचायकोट पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.''- प्रांजल, एसडीपीओ सदर
बता दें कि इससे पहले स्टेबलाइजर, गैस सिलेंडर, बाइक की टंकी, एम्बुलेंस, बोलेरो की हेडलाइट में शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. बहरहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है. लगातार चल रही शराब तस्करों पर कार्रवाई से पुलिस उम्मीद जता रही है कि जिले में शराब तस्करी में कमी आएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ