पुलिस की बड़ी सफलता, 53 साइबर अपराधियों को दबोचा, 56 करोड ठगी का हुआ खुलासा

Digital media News
By -
1 minute read
0
पुलिस की बड़ी सफलता, 53 साइबर अपराधियों को दबोचा, 56 करोड ठगी का हुआ खुलासा

Cyber Crime news: गुरुग्राम पुलिस के साइबर थानों ने अक्तूबर माह में
साइबर ठगी के मामलों में 53 लोगों को गिरफ्तार
किया। उनकी गिरफ्तारी के साथ उनसे देशभर में
12669 केसों में करीब 56 करोड़ रुपए की ठगी
का खुलासा किया। इनमें गुरुग्राम के 22 केस थे।
गुरुग्राम साइबर पुलिस द्वारा किसी भी साइबर
अपराध में आरोपी से बरामद किए गए मोबाइल
फोन सिम कार्ड लैपटाप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स
उपकरण से संबंधित जानकारी इंडियन साइबर
क्राइम कॉ ऑर्डिनेट सेंटर के साथ साझा की जाती
है। आरोपी द्वारा किसी भी मोबाइल फोन सिम कार्ड
का प्रयोग करते हुए भारत के किस किस राज्य में
कितनी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है
कितने रुपए की ठगी की गई है तथा कितने लोगों
के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है
इसका डाटा लिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)