सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में भिखारी पहले एक बोरी लेकर मोबाइल के दुकान में जाता है और फिर वहां iPhone 15 Pro Max मांगता है। इसके बाद जब पैसे देने की बारी आती है तो अपनी बोरी वही पलट देता है, जो सिक्कों से भरी रहती है। अब दुकानदार और बाकी मौजूद लोग इसे देख दंग रह जाते हैं। इन सभी सिक्कों को गिनते-गिनते दुकानदार की हालत खराब हो जाती है।
Man dressed as a Beggar Buys iPhone 15 Pro Max with Coins at Apple Store 🪙📱 pic.twitter.com/CnG1xSYYdl
— Warpaint Journal (@WarpaintJ) October 15, 2023
iPhone 15 खरीदने के इस अंदाज पर यूजर्स की आई प्रतिक्रिया..
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर काफी यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि इसने तो स्टोर वालों का दिमाग ही हिला दिया होगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लगता है ये कोई यूट्यूबर होगा। इस वीडियो पर अब तक काफी व्यूज आ चुके हैं और इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को '@WarpaintJ' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो ऐसे में ये वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।