तुरकौलिया
रघुनाथपुर में भूमि कब्जा को लेकर दो अपराधिक गुट में गोलीबारी, एक अपराधी की मौत, मृतक अपराधी रोबिन साह रघुनाथपुर का था रहने वाला, रघुनाथपुर में एक जमीन को लेकर दो अपराधी थे आमने सामने, गोपालपुर के रहने वाले भू धारी के पक्ष में था रोबिन, जबकि रघुनाथपुर के ही एक अपराधी दूसरे लोगों को कब्जा दिलाने के नाम पर लिया था सुपारी, देर रात में रघुनाथपुर प्लॉट पर ही अपराधियों ने रोबिन को मारी थी गोली, रघुनाथपुर में भूमाफिया गिरोह फिर हुआ है सक्रिय, अपराधी कर रहे है भूमाफियागिरी, रघुनाथपुर पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा।
राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का दो दिन बाद मोतिहारी में है कार्यक्रम, इधर चार दिनों में गोली की तीन वारदात, दो की हत्या दो घायल।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ