अगर ट्रेन से कहीं की यात्रा का प्रोग्राम बना रखा है, तो ट्रेन के आने व जाने का समय एक बार फिर कन्फर्म करना जरूरी है। दरअसल रेलवे ने सवारी गाड़ियों के संचालन के लिए नया टाईम टेबल जारी कर दिया है।
इसमें अधिकांश सवारी गाड़ियों के स्टेशन पर पहुंचने और रुकने के बाद आगे रवाना होने के समय में बदलाव किया गया है।
यूपी, दिल्ली-एनसीआर, बिहार सहित देश के अन्य राज्यों से जाने और आने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल बदल गया है। ऐसे में रेल यात्रियों से अपील की जाती है कि नए टाइम टेबल को जान लें नहीं तो उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मुरादाबाद, देहरादून और मुरादाबाद, सहारनपुर रूट की 20 से अधिक ट्रेन भी अब इसके मुताबिक बदले हुए समय पर चलेंगी।
इन ट्रेनो के समय में किया गया है बदलाव
देहरादून से ओखा 19566 उत्तरांचल एक्सप्रेस, देहरादून से उज्जैन 14310 उज्जयिनी एक्सप्रेस, देहरादून से इंदौर 14318 इंदौर एक्सप्रेस, हरिद्वार से दिल्ली 14304 पैसेंजर ट्रेन पहले की अपेक्षा 5 मिनट देरी से स्टेशन पहुंचेंगी।
ऋषिकेश से हरिद्वार 04362 पैसेंजर पुराने समय से 5 मिनट पहले चलेगी। नजीबाबाद से कोटद्वार 04387 का समय 30 मिनट आगे बढ़ गया है। पीलीभीत से शाहजहांपुर 04395 व शाहजहांपुर से पीलीभीत 04396 20 मिनट पहले चलेंगी। रामनगर से मुरादाबाद 05333 मुरादाबाद से रामपुर एक्सप्रेस का 40 मिनट और काठगोदाम से देहरादून 12092 नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस का समय 10 मिनट आगे बढ़ाया गया है।
मुरादाबाद संभल 04326 हातिम सराय डेमू पुराने समय के 10 मिनट पहले चलेगी। 04393 अलीगढ़ गजरौला गजरौला एक्सप्रेस के समय में भी 5 मिनट देरी की गई है। नजीबाबाद कोटद्वार के बीच 3 अन्य ट्रेनो का समय भी दस मिनट आगे बढ़ाया गया है।
मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 27 ट्रेनो का एरिवल व डिपार्चर का समय बदला गया है। इससे अब लिंक एक्सप्रेस, डबल डेकर, ओखा एक्सप्रेस, देहरादून इंदौर एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनो के रनिंग टाइम (यात्रा पूरी करने का टाइमद्ध में 5 मिनट से 55 मिनट तक की बचत होगी।
सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम मुरादाबाद।
यूपी-उत्तराखंड, दिल्ली ट्रेनों इन ट्रेनों का बदला समय
रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस पहले शाम को सात बजकर पांच मिनट पर चलती थी। जो अब 25 मिनट देरी से 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी।
सप्ताह में अलग-अलग दिन देहरादून से ओखा जाने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस, उज्जैन जाने वाली उज्जैनी और इंदौर जाने वाली इंदौरी एक्सप्रेस पहले 5.50 बजे चलती थी जो अब पांच मिनट देरी से पांच बजकर 55 मिनट पर चलेंगी। ये तीनों ट्रेनें सप्ताह में अलग-अलग दिन चलती हैं। इसी तरह आने वाली ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
सूबेदारगंज से आने वाली लिंक एक्सप्रेस पहले तीन बजकर 15 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी, जो दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आएगी। उज्जैन से देहरादून आने वाली उज्जैनी, इंदौर से देहरादून आने वाली इंदौरी।
ओखा से देहरादून आने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस पहले शाम सात बजकर 45 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी। जो अब शाम 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस पहले सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी, जो अब दस मिनट देरी से छह बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी।
काठगोदाम एक्सप्रेस का भी समय बदला: काठगोदाम से देहरादून आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस का भी समय बदला गया है। यह ट्रेन पहले 12 बजकर 30 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी। जो अब दस मिनट देरी से 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।
जनता पांच दिन कैंसिल रहेगी
देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली जतना एक्सप्रेस का संचालन दो अक्तूबर से सात अक्तूबर तक नहीं होगा। रेलवे ट्रेक पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेन कैंसिल की गई है। जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और एडवांस में बुक की गई टिकट कैंसिल करनी पड़ेगी।
अमृतसर एक्सप्रेस का संचालन शुरू
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते देहरादून से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन अमृतसर एक्सप्रेस का संचालन दो दिन से नहीं हो पा रहा था। रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि शनिवार से ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हो गया है। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर देहरादून से अमृतसर के लिए रवाना हुई।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ