पटना में आज से डीजल से चलने वाली बसें नहीं दिखेगी। लोगों को जहरीली हवा से निजात दिलाने के लिए सरकारी और प्राइवेट डीजल सिटी बसों का परिचालन पूरी तरह बंद किया गया है। इन बसों के मालिकों को स्पष्ट कह दिया गया है कि ये बसें अब नहीं चलेंगी। आदेश नहीं मानने पर बसों को जब्त किया जाएगा। हालांकि, रोक के बावजूद कुछ डीजल बसें आज भी चलाई जा रहीं हैं। बेली रोड से सगुना मोड़ तक कई डीजल वाली बस दिखी है।
*200 बसें होंगी प्रभावित*
पटना में सरकारी और निजी मिलाकर करीब 200 से अधिक डीजल बसें चलती है। जो अचानक से बंद हो जाने से इन बसों से रोज यात्रा करने वालों का काफी परेशानी होगी। हालाकि जिला परिवहन कार्यालय की ओर सीएनजी गाडियां भी आ गई है। रोड पर लोगों को दिक्कत नही होगी। एसे सारी तैयारियां कर ली गई हैं। अब इन गाड़ियों पर रोक लगाए जाने से लगभग 20 प्रतिशत कम कार्बन का उत्सर्ज होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ