डॉक्टर्स ने 5 साल के बच्चे की आंत से निकाले 28 कीड़े... इस मामले से हर कोई हैं आश्चर्यचकित

Digital media News
By -
1 minute read
0
डॉक्टर्स ने 5 साल के बच्चे की आंत से निकाले 28 कीड़े... इस मामले से हर कोई हैं आश्चर्यचकित
मेरठ मेडिकल कॉलेज में इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन से ग्रस्त एक पांच साल के बच्चे की आंत से डॉक्टरों ने
28 कीड़े निकाले.

बच्चा पिछले कुछ दिन से पेट दर्द, उल्टी और पेट फूलने की समस्या से परेशान था. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज मेरठ के आपातकालीन विभाग में डॉ संदीप मालयान से कंसल्ट किया।

जिसमें पता चला कि बच्चा आंत अवरोध की समस्या से पीड़ित है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)