सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर
300 रुपये कर दिया है।
चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला
उज्जवला योजना में 9.58 करोड़ परिवारों को मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर दिए हैं। गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर मिलने से धुएं से निजात मिली है, लेकिन सब्सिडी ना मिलने के कारण 1.18 करोड़ परिवारों ने कोई सिलेंडर नहीं खरीदा था। विपक्ष लगातार इसका मुद्दा बनाकर मोदी सरकार पर हमलावर था।
2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम को मिलाकर 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। उज्जवला योजना में सरकार ने पहले 200 रुपये तक सब्सिडी कर दी थी। अब 100 रुपये और बढ़ाकर 300 रुपये तक कर दी है। मोदी सरकार के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
अनुराग ठाकुर ने दी फैसले की जानकारी
उज्जवला योजना में मोदी सरकार अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर का कनेक्शन दे चुकी है। मोदी सरकार उज्जवला योजना के तरह फ्री LPG कनेक्शन के साथ पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी फ्री में होती है। सरकार इस योजना के तहत गैस चूल्हा भी फ्री में ही देती है।
BPL कार्डधारक परिवार को मिलेता है फायदा
उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर व गैस का चूल्हा पाने के लिए पहले आपको उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए रजिस्टर्ड करना होगा। उज्जवला कनेक्शन के लिए BPL कार्डधारक परिवार की महिला pmujjwalayojana.com पर जाकर आवेदन कर सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ