Viral News: लड़की ने रखा 110 दिनों का कठिन व्रत, पीती है सिर्फ पानी सबको किया अचंभित, जानें पूरा मामला
By -
अक्टूबर 31, 20231 minute read
0
मुंबई के कांदिवली (वेस्ट) में एक गुजराती परिवार की 16 साल की छोटी लड़की लगातार तीन महीने और 20 दिनों तक बिना भोजन के रही और 110 दिनों का कठिन उपवास (Jain Girl 110 Day Fast) पूरा किया. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए परिवार ने एक भव्य उत्सव का आयोजन किया. जैन धर्म के विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि कुछ साधुओं और साध्वियों ने ऐसी तपस्या की है, लेकिन एक कम उम्र की लड़की के लिए इतने लंबे समय तक उपवास रखना बहुत बड़ी बात है. कृशा शाह (Krisha Shah) के इतने लंबे उपवास का सफर 11 जुलाई को 16 दिनों के व्रतों की प्रतिज्ञा के साथ शुरू हुआ था.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ