Bihar: घर से गायब महिला की तीन दिन बाद मिली सिर कटी लाश, बेटी लापता, गांव में हड़कंप, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
0
Bihar: घर से गायब महिला की तीन दिन बाद मिली सिर कटी लाश, बेटी लापता, गांव में हड़कंप, जानें पूरा मामला बिहार न्यूज़ डेस्क खड़िया गांव में 25 वर्षीय विवाहिता महिला गुड़िया देवी की सिर कटी लाश पुलिस ने गांव के ही एक गढ्ढा से बरामद किया. गुड़िया देवी का शव बोरे में पैक करके जलकुंभी के नीचे गड्ढे में दबा कर रखा हुआ था.

घटना के तीन दिनों बाद शव बरामद होने से गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज. यह जानकारी बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने दी. गौरतलब है कि गत शनिवार की रात्रि बरियारपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला खड़िया गांव में सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल मंडल ने अपनी पत्नी गुड़िया देवी का सिर काट कर शव को गायब कर दिया था.

घटना के बाद उक्त महिला का भाई सुमित कुमार ने बरियारपुर पुलिस को शिकायत की थी कि उसकी बहन की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर मामले की जांच की तथा एक युवक मिथलेश मंडल को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. खड़िया गांव स्थित प्रमोद मंडल के घर के बगल से गुड़िया देवी का सिर कटा शव बरामद किया गया.
धारदार हथियार से काटा सिर सुमित कुमार ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से सिर काट कर हत्या कर दी. सुमित कुमार के घर जब पुलिस गई थी तो दो दीवार के बीच प्लास्टिक की मोटा रस्सी बंधा हुई मिली. रस्सी में एक नीले रंग का दुपट्टा भी बंधा हुआ था. चर्चा है कि सुमित कुमार ने पत्नी को पहले फांसी लगाकर मारा फिर तेज धारदार हथियार से सिर को काटकर शव को ठिकाने लगा दिया.
पति फरार बेटी का भी पता नही घटना के बाद गुड़िया देवी का पति सुमित कुमार फरार है. गुड़िया देवी की तीन वर्षीय पुत्री का भी कोई अता पता नहीं है. लोगों मे चर्चा है की गुड़िया देवी को हत्या करने के बाद सुमित मंडल अपनी पुत्री को लेकर शायद फरार हो गया है. इधर, गुड़िया देवी की सिर कटी लाश मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि इस हत्या में तीन चार लोग शामिल थे. सुमित मंडल अकेले पत्नी का हत्या कर शव को गड्ढे में छुपाना संभव नहीं था. गुड़िया देवी का शरीर भी मोटा था. फिर शव को उठाकर ले बाहर ले जाना कठिन है.
चर्चा है कि गुड़िया देवी की हत्या में सुमित कुमार ने भाड़े के अपराधियों की मदद ली या फिर कुछ करीब दोस्तों के सहयोग से घटना को अंजाम दिया होगा. गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)