बार-बार ऐसा होने से वह शख्स काफी परेशान हो जाता है. डिग्गी को बंद करने के चक्कर में उसके पसीने छूट जाते हैं. उसे समझ नहीं आता है कि आखिर डिग्गी कैसे खुल रही है और वह उसे कैसे बंद करें? जब उसे पता चलता है कि उसके साथ मजाक किया जा रहा है, तो वह उस युवक को सबक सिखाने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ता है, जो उसके साथ मजाक कर रहा था.
यह वीडियो ट्वीटर पर @Fun_Viral_Vids यूजरनेम ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक उस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह वीडियो काफी मजेदार है जिसे देख कर एक तरफ तो आपको उस शख्स के प्रति दया आएगी. वहीं दूसरी ओर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.
I feel sorry for him but I can't stop laughing pic.twitter.com/sXqJ7AT33B
— Fun Viral Vids 😊 (@Fun_Viral_Vids) August 6, 2023
क्या दिखता है वीडियो में
करीब 2 मिनट के इस वीडियो में, एक शख्स अपने घर से निकलते हुए दिखता है. उसे कार से कहीं बाहर जाना है. उसके हाथ में ब्लैक और ग्रीन कलर के दो बैग हैं. वह ब्लैक जैकेट और ब्लैक पेंट पहने हुए है. तभी उसकी नजर कार की खुली डिग्गी पर पड़ती है. वह उसे बंद करता है और फिर आगे चलकर कार का गेट खोलता है. जैसे ही वह कार में बैठने को होता है, अचनाक से डिग्गी फिर खुल जाती है. वह वापस जाकर उसे बंद करता है. करीब 2 मिनट के वीडियो में ऐसा 10 बार ऐसा होता है.
शख्स का हुआ बुरा हाल
वीडियो में दिखता है कि बार बार डिग्गे के खुलने से उस शख्स का बुरा हाल हो गया है. वह काफी परेशान दिखता है. उसे ऐसा होना समझ से परे लगता है. वह हैरानी के साथ खुली हुई डिग्गी को देखता है, गहरी सांस लेता है और फिर उसे बंद कर देता है. तभी अचानक से, बालकनी में खड़े युवक के हंसने की आवाज आती है, जो उसके साथ मजाक कर रहा था. वही कार की चाबी के रिमोट बटन को दबा कर बार-बार डिग्गी को खोल रहा था. यह जान कर अब वह शख्स उस युवक के पीछे दौड़ते हुए दिखता है. आखिर में, नहीं. नहीं. मैंने कुछ नहीं किया. हंसने की गूंज के साथ वीडियो खत्म हो जाती है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ