Viral Video: इस शख्स ने चीन-जापान के इंजीनियर्स को भी छोड़ा पीछे, बना दी गजब की धांसू बाइक, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: इस शख्स ने चीन-जापान के इंजीनियर्स को भी छोड़ा पीछे, बना दी गजब की धांसू बाइक, देखें वीडियो Electric Ring Bike Viral Video: चमत्कार करना या जुगाड़ से नए चीजों का अविष्कार करना ये हमारे देश के लोगों को खूब अच्छे से आता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला गुजरात की सड़कों पर। दरअसल, सूरत के एक शख्स ने एक ऐसी अद्भुत बाइक बना दी, जिसे जिसने देखा बस देखता रह गया। अब ऐसे में इसका वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है और यूजर्स भी शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक शख्स एक अनोखी बाइक चलाता नजर आ रहा है, जो बिल्कुल रिंग की तरह नजर आ रहा है। वीडियो में एक कैप्शन शेयर किया गया है, जिसमें शख्स का नाम नाटुभाई बताया गया है और उसे सातवीं पास इंजीनियर के तौर पर बताया जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो इस पर भरोसा करना नामुमकिन सा है कि महज 7वीं पास इंसान आखिर कैसे इतना सोच सकता है? लेकिन भैया ये भारत है और यहां कुछ भी असंभव नहीं है और सब कुछ हो सकता है।



चाचा ने बना दी कमाल की बाइक

इंस्टाग्राम पर हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर काफी यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इसे कहते हैं भारतीयों का टैलेंट। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कमाल की प्रतिभा है चाचा के पास। इस वीडियो पर अब तक 58 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'viralbhayani' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो ऐसे में ये वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)