इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह एक असंभव प्रेम है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा कुत्ता पानी के पास बैठा होता है, तभी एक मछली पानी से निकलकर उसके पास आती है. दोनों किस करके एक-दूसरे से प्यार जताते हैं, फिर कुछ देर बाद मछली फिर से पानी में चली जाती है.It's an impossible love.pic.twitter.com/9JHjbO6DJr
— Figen (@TheFigen_) August 14, 2023
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ