Viral Video: पानी से बाहर आई मछली, नन्हे डॉगी और मछली एक-दूसरे से किस करके जताया प्यार, देखें क्यूट सा वीडियो

Digital media News
By -
0
Viral Video: पानी से बाहर आई मछली, नन्हे डॉगी और मछली एक-दूसरे से किस करके जताया प्यार, देखें क्यूट सा वीडियो Cute Viral कहते हैं कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती है, इसे भावनाओं के जरिए व्यक्त किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर भी दो विपरित स्वभाव वाले जानवरों के बीच प्यार का जबरदस्त उदाहरण देखने को मिलता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुत्ता (Dog) और मछली (Fish) का दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी से निकलकर मछली कुत्ते से न सिर्फ मिलने के लिए आती है, बल्कि होंठ से होंठ सटाकर वो उससे प्यार भी जताती है. कुत्ते से प्यार जताने के बाद मछली फिर से पानी में चली जाती है.

इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह एक असंभव प्रेम है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा कुत्ता पानी के पास बैठा होता है, तभी एक मछली पानी से निकलकर उसके पास आती है. दोनों किस करके एक-दूसरे से प्यार जताते हैं, फिर कुछ देर बाद मछली फिर से पानी में चली जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)