हाल ही में एक और वीडियो दिल्ली मेट्रो से उस वक्त वायरल हुआ, जब एक शख्स रील के लिए अजीबोगरीब व्यवहार करने लगा। शख्स ने सनग्लास पहना हुआ है और मोबाइल फोन पकड़े वो बार बार पीछे की ओर झुक रहा है।
क्लिप में आगे देखा जा सकता है कि शख्स का सिर मेट्रो के दरवाजे के बीच होता है और जैसे ही मेट्रो का गेट बंद होता है, वो भी अपना सिर हटा लेता है। फिल्म मेट्रिक्स के स्टंट का शख्स के सिर पर ऐसा भूत सवार हो रखा है कि वो अपनी जान की परवाह किए बगैर इतना खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है।
शख्स को इस तरह की हरकत करता देख मेट्रो में बैठे लोग भी काफी हैरान हैं। शख्स मेट्रो में रील बनाते हुए सेल्फी लेने का भी नाटक करता दिख रहा है। कई लोगों ने उसकी इस हरकत को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
Most normal Delhi metro experience pic.twitter.com/PguFyHo9Zs
— Maadhav (@maadhavrb) August 12, 2023
कई लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दिए। एक ने कहा कि ये किस तरह की हरकत है? वहीं एक और यूजर ने कहा कि इसे देखने के बाद मैं मेट्रो में जाने की बजाय मेट्रो के नीचे जाना चाहता हूं। वहीं एक तीसरे ने कहा कि शुक्र है कि कम से कम तेज गाने बजाकर किसी को परेशान तो नहीं कर रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ