Viral Video: कार ने बाघ को मारी टक्कर, हादसे में बाघ की मौत, दर्द से कराहते हुए बाघ का दिल दहलाने वाला वीडियो हुआ वायरल

Digital media News
By -
0
Viral Video: कार ने बाघ को मारी टक्कर, हादसे में बाघ की मौत, दर्द से कराहते हुए बाघ का दिल दहलाने वाला वीडियो हुआ वायरल इस पृथ्वी पर जीवन जीने का जितना अधिकार हम इंसानों को है, उतना ही अधिकार जानवरों के पास भी है। मगर हम इंसानों को लगता है कि हम ज्यादा बुद्धिमान हैं तो सभी जगह केवल हमारा ही अधिकार है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र के नागझिरा अभयारण्य में एक व्यक्ति ने सड़क पार कर रहे एक टाइगर को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाघ को काफी चोटें लगी।

कार से टक्कर के बाद बाघ हुआ घायल

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वन्यजीव आवासों में वन्यजीवों का रास्ते का पहला अधिकार है। इसलिए हमेशा सुरक्षित और धीमी गति से यात्रा करें। यह बाघ नागझिरा में वाहन की चपेट में आ गया है। वायरल इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कार से टकराने के बाद बाघ बुरी तरह से घायल हो गया है। बाघ धीरे-धीरे थोड़ी हिम्मत जुटाता है और लड़खड़ाते हुए सड़क को पार करता है। IFS अधिकारी ने ट्वीट में और जानकारी देते हुए बताया कि इस बाघ की इलाज के दौरान मौत हो गई।

लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को कार चालक पर गुस्सा आया और उन्होंने कमेंट करते हुए कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों ने कमेंट कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 881.3K लोगों ने देखा और 6 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया। इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)