Viral Video: इस सफेद मोर की सुंदरता पर मोहित हो जायेंगें आप, वीडियो ने यूजर्स को बनाया दीवाना, देखें मनमोहक वीडियो

Digital media News
By -
0
Viral Video: इस सफेद मोर की सुंदरता पर मोहित हो जायेंगें आप, वीडियो ने यूजर्स को बनाया दीवाना, देखें मनमोहक वीडियो White Peacock Viral इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर (Peacock) बेहद सुंदर और मनमोहक होता है. खासकर, जब वो अपने पंख फैलाकर नृत्य करता है तो उसकी सुंदरता देखते ही बनती है. वैसे तो आपने मोर को देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सफेद रंग का मोर देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर सफेद रंग के खूबसूरत मोर का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपने पंख इतनी खूबसूरती से फैलाता है कि इस अद्भुत नजारे को देख आप अपना दिल हार जाएंगे.

इस वीडियो को @AMAZINGNATURE नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग का खूबसूरत मोर अपने पंखों को फैलाता है और इस दौरान उसकी सुंदरता देखते ही बनती है. White Peacock Viral क्या आपने कभी सफेद मोर देखा है? इस दुर्लभ पक्षी की सुंदरता के कायल हो जाएंगे आप

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)