Viral Video: सारस के बाद अब आरिफ और बाज की दोस्ती चर्चा में, यह बाज भी नहीं छोड़ना चाहता आरिफ का साथ,VIDEO

Digital media News
By -
0
Viral Video: सारस के बाद अब आरिफ और बाज की दोस्ती चर्चा में, यह बाज भी नहीं छोड़ना चाहता आरिफ का साथ,VIDEO अमेठी के आरिफ खान और पक्षी सारस की दोस्ती तो आपको याद ही होगी? दोनों का जब वीडियो वायरल हुआ तो वन विभाग आरिफ के पास से सारस को लेकर कानपुर चिड़ियाघर में रख दिया। समय-समय पर आरिफ सारस से मिलने जाते रहे हैं लेकिन अब आरिफ की दोस्ती के बाज से हो गई है। बाज को दो बार आजाद किया गया लेकिन वह नहीं गया।

करीब एक पहले महीने मिला था सारस

आरिफ खान अब बाज के साथ दोस्ती को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। आरिफ ने बताया कि करीब एक महीन पहले एक बाज के घायल होने की सूचना मिली थी। मैं उसे साथ लेकर गया और गौरीगंज अस्पताल में उसका इलाज करवाया। करीब एक महीने में वह ठीक भी हो गया और उसे आजाद कर दिया गया लेकिन कुछ समय बाद वह वापस आ गया।

सारस की तरह ना छीना जाए बाज

आरिफ से बताया कि वह जब मन करता है तो चला जाता है और जब मन करता है तो वापस आ जाता है। आरिफ के अनुसार, दो बार उसे उसकी दुनिया में भेजने की कोशिश हुई लेकिन वह वापस आ जाता है। आरिफ ने कहा कि सारस एक राजकीय पक्षी था, इसलिए वह मुझसे छीन लिया गया। उम्मीद है कि बाज मुझसे नहीं छीना जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)