Pakistan: हैवानियत की हदें पार! शख्स ने अमेरिकी पत्नी को दी खौफ़नाक मौत, दफनाते समय खुला राज, हुआ गिरफ्तार

Digital media News
By -
0
Pakistan: हैवानियत की हदें पार! शख्स ने अमेरिकी पत्नी को दी खौफ़नाक मौत, दफनाते समय खुला राज, हुआ गिरफ्तार लाहौर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan News) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला ऐसा है कि जिसे सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, रविवार को लाहौर में एक व्यक्ति को अपनी अमेरिकी नागरिक पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे कब्र में दफना दिया.

ARY न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस के अनुसार, काजिम खान (Kazim Khan) नाम के व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी डायना क्रिस्टो (Diana Christo) की हत्या कर दी. उस व्यक्ति को तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी पत्नी के शव को फैक्ट्री क्षेत्र के एक स्थानीय कब्रिस्तान में दफना रहा था.

अंजू ने मनाया पाकिस्तान की आजादी का जश्न, नसरुल्लाह के साथ काटा केक, बोली- यहां के लोग बहुत अच्छे

दी थी क्रूर यातना

पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला है कि अमेरिकी नागरिक को काजिम खान ने क्रूर यातना दी थी, जिससे अंततः उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार जांच दल ने आरोपी के कब्जे से हत्या का हथियार बरामद कर लिया और पीड़ित के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के संबंध में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इससे पहले भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है. पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला वजीहा स्वाति की उसके पति रिजवान हबीब ने दिसंबर 2021 में हत्या की थी. जब जांच टीम मामले की तह तक पहुंची तब स्वाति की हत्या का खुलासा हुआ था. पाकिस्तान पहुंचने के बाद दो महीने से अधिक समय तक महिला का कोई अता-पता नहीं था.


हालांकि, पुलिस पूछताछ में रिजवान हबीब ने हत्या की बात कबूली थी. स्वाति 16 अक्टूबर को लापता हो गई थी और उसके सेल फोन नंबर पर कॉल का जवाब नहीं मिला रहा था. उसके परिवार के सदस्यों ने दावा किया था कि उसने रिजवान को तलाक दे दिया है, लेकिन रिजवान ने इस दावे से इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में यह खुलासा हुआ था कि रिजवान हबीब और वजीहा स्वाति के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)