एक ही आधार कार्ड पर चल रहे थे 658 सिम कार्ड कहीं आपके नाम पर भी तो नहीं हो रहा खेल, ऐसे करें चेक, और जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
0
एक ही आधार कार्ड पर चल रहे थे 658 सिम कार्ड कहीं आपके नाम पर भी तो नहीं हो रहा खेल, ऐसे करें चेक, और जानें पूरा मामला पुलिस ने एक ऐसे फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है जिसमें आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस के मुताबिक एक ही आधार कार्ड पर 658 सिम कार्ड जारी किए गए थे और ये सभी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था। एक अन्य मामले में साइबर क्राइम विंग ने पाया कि एक व्यक्ति के पास एक ही आधार नंबर पर 100-150 मोबाइल कनेक्शन थे। पिछले चार महीनों में तमिलनाडु की साइबर क्राइम विंग ने धोखाधड़ी गतिविधियों के संदेह में पूरे तमिलनाडु में 25,135 सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं।

विजयवाड़ा में एक अन्य मामले में एक ही फोटो पहचान के साथ 658 सिम कार्ड जारी किए गए थे। सभी सिम कार्ड पोलुकोंडा नवीन के नाम पर पंजीकृत थे, जो मोबाइल दुकानों और अन्य कियोस्क पर सिम वितरित करता है जहां कोई भी सिम कार्ड खरीद सकता है। पुलिस ने सभी सिम को ब्लॉक करने के लिए संबंधित टेलीकॉम कंपनी को आदेश दिया है। आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की लिस्ट कैसे निकालें

सबसे पहले https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser / पर

जाएं।

इसके बाद अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर एंटर करें। अब ओटीपी डालें और लॉगिन पर क्लिक करें। इसके बाद उन सभी फोन नंबर की लिस्ट आ जाएगी जो आपके नाम पर चालू हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)