Offline Payment via UPI Lite: यूपीआई लाइट से अब बिना इंटरनेट के भेज सकते हैं रुपये, जानिए पूरा प्रोसेस

Digital media News
By -
1 minute read
0
Offline Payment via UPI Lite: यूपीआई लाइट से अब बिना इंटरनेट के भेज सकते हैं रुपये, जानिए पूरा प्रोसेस UPI Lite Offline Payment: मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की मंगलवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किये गये निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, RBI निकट-क्षेत्र संचार का उपयोग करके UPI के ऑफ़लाइन भुगतान की अनुमति देगा. यूपीआई लाइट के माध्यम से भुगतान सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की गई है.

आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. जी हां, UPI Lite सर्विस के जरिये ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. UPI Lite आपको पार्शियली ऑफलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराता है.

UPI Lite सर्विस BHIM यूपीआई ऐप पर काम करता है. आपको पहले अपने बैंक अकाउंट से ऐप के वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे. फिर यूपीआई लाइट का उपयोग करके आप अपने वॉलेट में प्री-लोडेड मनी के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.

सबसे अपने स्मार्टफोन में BHIM ऐप इंस्टॉल करें.
यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए साइन इन करें और अपना बैंक अकाउंट ऐड करें.
इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर एक UPI लाइट बैनर दिखेगा इसपर टैप करें.
इसके बाद 'इनेबल नाउ' ऑप्शन पर जाएं.
यहां अब आपको बैंक अकाउंट और जो अमाउंट ऐप भेजना चाहते हैं वो दर्ज करना होगा.
इसके बाद UPI Lite को इनेबल करें.
इसके बाद अपना यूपीआई पिन दर्ज करें.
इसके बाद जैसे ही पैसा ट्रांसफर होगा, आपका यूपीआई लाइट ई-वॉलेट एक्टिव हो जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)