Motihari:व्यवसाई की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, आगजनी कर छौड़ादानो- मोतिहारी पथ को किया जाम

Digital media News
By -
1 minute read
0
Motihari:व्यवसाई की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, आगजनी कर छौड़ादानो- मोतिहारी पथ को किया जाम

मोतिहारी

 गोली मारकर व्यवसाई की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम....सड़क पर आगजनी कर छौड़ादानो- मोतिहारी पथ को किया जाम.... .घटनास्थल पर पहुंची है कई थानों की पुलिस... बीते दिनों बेखौफ बदमाशों ने गोली आलू प्याज व्यवसाय को गोली मारकर किया था हत्या...


अपराधियों ने गोली मारकर की थी हत्या: बता दें कि बीती रात महुआवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बाइक सवार रोहित कुमार और टेम्पू ड्राइवर ललन राय को गोली मार दी. रोहित को सीने में दो गोली लगी. जबकि, ललन के हाथ में गोली लगी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों में रोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं ललन का इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक रोहित कुमार लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले थे. रोहित महुआवा बॉर्डर के पास आलू प्याज का व्यवसाय करते थे. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है. इसी घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर रोड जाम किया है.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)