*तुरकौलिया।* माधोपुर मधुमालत पंचायत के वार्ड 3 के होमगार्ड जयप्रकाश चौधरी की मौत सड़क दुघर्टना में रविवार को हो गई। वह गोपालगंज जिला के थावे में होमगार्ड पद पर पदस्थापित थे। कुछ दिनों पहले वह मुजफ्फरपुर से आकर थावे ड्यूटी ज्वाइन किया था। जो शनिवार को रात में थावे से बाइक चलाकर अपने घर आ रहे थे। जहां कोटवा से गोपालगंज जाने वाली एनएच सड़क पर वेलवा के पास दुर्घटना हो गया था। सूचना पर कोटवा पुलिस ने प्राथमिक इलाज कराने के बाद मोतिहारी मणी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत रविवार को हो गई। घटना के बाबत बताया जाता है कि जब वह ग्लैमर लाल रंग की बाइक से घर आ रहा था। जहां रास्ते में पहले ट्रक ने पिछे से ठोकर मार दिया। जहां वह नीचे गिर गए। इसके बाद पिछे से आ रहे पिकअप ने भी ठोकर मार दिया। इतना ही नही जब वह सड़क पर गिरकर कराह रहा था तो फिर ट्रैक्टर ठोकर मारकर भाग निकला। पुलिस ने किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक को दो बेटी और एक बेटा है। जिसको अब देखने वाला कोई नही बचा। वही वह दो भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक के पिता धनराज चौधरी ने बताया कि उसका बेटा छुट्टी लेकर रक्षाबंधन में घर आ रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक घटना घटित हुई है। इलाके में शोक की लहर दौड़ रही है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।