Motihari: रिटायर्ड शिक्षक के साथ पिता पुत्र ने किया 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी। रघुनाथपुर ओपी में शिक्षक ने दर्ज कराया FIR
मोतीहारी।
रिटायर्ड शिक्षक के साथ पिता पुत्र ने किया 48 लाख रुपए का धोखाधड़ी।
शहर के चांदमारी मुहल्ले के रहने वाले अंशुमान सिंह व प्रभात सिंह ने किया है धोखाधड़ी।
सरकारी जमीन को अपना बताकर बेचने के लिए किया है धोखाधड़ी।
रामगढ़वा के सिंगासनी गांव के रिटायर्ड शिक्षक है चंद्रभूषण सिंह।
रघुनाथपुर ओपी में शिक्षक ने दर्ज कराया है एफआईआर।