Eiffel Tower: फ्रांस के एफिल टावर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, इमरजेंसी जैसे बने हालात
By -
अगस्त 12, 2023
0
Eiffel Tower: फ्रांस के एफिल टावर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, इमरजेंसी जैसे बने हालात Eiffel Tower: फ्रांस की राजधानी पैरिस स्थित एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसको लेकर शनिवार को एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली कर दिया गया. बम से उड़ाने की धमकी की बाद जैसे ही वहां मौजूद लोगों को पता चला, हड़कंप मच गया. साइट चलाने वाली संस्था SETE ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है.

एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ