Delhi: 15 अगस्त से पहले बादली इलाक़े में मिली मिसाइल जैसी चीज, जांच एजेंसियां कार्रवाई में जुटी

Digital media News
By -
2 minute read
0
Delhi: 15 अगस्त से पहले बादली इलाक़े में मिली मिसाइल जैसी चीज, जांच एजेंसियां कार्रवाई में जुटी दिल्ली न्यूज डेस्क !!! दिल्ली पुलिस को रविवार को मिसाइल जैसी एक वस्तु के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली, जो बादली इलाके में एक नहर के पास पाई गई है। बरामद वस्तु की लंबाई 1.5 मीटर है। आउटर नॉर्थ के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने पीसीआर कॉल की पुष्टि की और कहा कि वे फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "शाहबाद डेयरी पुलिस स्टेशन में शाम 7 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। रोहिणी सेक्टर-15 क्षेत्र में खेरा नदी (नहर) के पास एक मिसाइल या मिसाइल जैसी वस्तु बरामद होने की सूचना मिली है।" उन्होंने बताया कि रोहिणी सेक्टर-28, थाना समयपुर बादली इलाके में मुनक नहर में एक पुराना गोला मिला है। उन्होंने कहा, "प्रथम दृष्टया यह पुराना और खोखला प्रतीत होता है, लेकिन इसके निपटान के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।"

पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने जानकारी दी कि समयपुर बादली पुलिस थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 28 में नहर से यह गोला बरामद हुआ है। उन्होंने कहा की यह एक पुराना और खोखला गोला लग रहा है लेकिन इसके निपटारे के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही है। 

रिपोर्ट के अनुसार शाम 5 बजे के लगभग एक शख्स नहर में नहा रहा था तभी उसके पैर से ये सेल टकराया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बता दें की पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और उसे डिफ्यूज करने के लिए NSG को चिट्ठी लिखी है। NSG इस रॉकेट को डिस्पोज करेगी। बताया जा रहा है जो मोर्टार सेल बरामद हुआ है वो काफी पुराना है और जंग लगा हुआ है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसे डिस्पोज करने में पूरी सावधानी बरती जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)