जब उत्पादकर्मियो ने खिलौना टेडी बियर को हाथों में उठाया तो वह वजन में भारी महसूस हुआ. इसके .बाद उत्पादकर्मियो ने टेडी बियर की हैंडहेल्ड स्कैनर से जांच कर उसके अंदर क्या है इसकी तस्दीक की. कब इसके अंदर आपत्तिजनक सामान की तस्दीक हुई तो इस टेडीबियर को पीछे से खोला तो उसके अंदर छुपाकर रखे हुए अंग्रेजी शराब के कई सारे टेट्रा पैक भरे हुए मिले.
टेडी बियर ने निकले अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक.
चाचा ने भतीजे के हाथ पकड़ाया हुआ था टेडी बियर
संभवत: खिलौने के अंदर शराब छुपाकर शराब तस्करी करने का यह पहला मामला सामने आया है. इससे भी यूनिक बात यह है कि शराब तस्कर चाचा ने अपने मासूम भतीजे के हाथों में यह टेडी बियर पकड़वा रखा था ताकि किसी को जरा भी शक न होने पाए.
जांच कर्मियो ने खुद ही टेडी बियर को था उठाया
अगर, हैंडहेल्ड स्कैंनर से वाहन की जांच की जाती तो बच्चा टेडी बियर को लेकर किनारे हो जाता. जिससे हैंडहेल्ड स्कैनर उसे स्कैन नहीं करता. उसका वजन इतना था कि बच्चा आराम से उसको उठा लेता. बच्चे को वाहन से उतरते समय जांच कर्मियों ने खुद ही टेडी बियर को उठा लिया, तब उनको उसका वजन सामान्य से ज्यादा लगा तब उन्होंने उस टेडी बियर को अलग रखकर हैंडहेल्ड स्कैंनर से जांच की तब उसमें शराब छुपाने का खुलासा हुआ.
हैंडहेल्ड स्कैंनर कभी भी किसी इंसान पर नहीं लगाया जाता है, क्योंकि इसमे से निकलने वाली किरण बहुत ही हानिकारक होती है और बहुत ही प्रभावशाली होती है, जिससे लोहे की मोटी मोटी परतों को भी भेदा जा सकता है और उसके अंदर क्या रखा है, उसका पता चल जाता है.
आरोपी चाचा गिरफ्तार
सारण जिला मद्य निषेध व उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि इस तरह से टेडी बियर खिलौने में शराब की तस्करी आंखों में धूल झोंकने के लिए अपनाई गई थी. उत्पादकर्मियों ने नाबालिग बच्चे के साथ चल रहे उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग बच्चे को उसके परिजनों को बुलाकर उसके साथ भेज दिया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ