राष्ट्रीय राजमार्ग इलेक्ट्रिक व्हीकल (एनएचईवी) ने बीते साल दिल्ली से जयपुर का इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ट्रायल किया था। ट्रायल के बाद हर 50 किलोमीटर में चार्जर लगाए जाएंगे। उसके बाद इलेक्ट्रिक बस का रूट दिल्ली से जयपुर का शुरू किया गया था। नुएगो कंपनी अन्य लग्जरी बसों के मुकाबले आधे किराए में यात्रियों को पहुंचाती है। रोजाना इस रूट पर सौ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा देहरादून के रूट पर भी सौ से ज्यादा यात्री सफर करते है। वहीं, इस इलैक्ट्रिक बस की सुविधा दिल्ली से आगरा,अंबाला,जिरकपुर सहित अन्य रूटों पर भी है।
स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे : दिल्ली से जयपुर तक बनने वाले चार्जिंग स्टेशन पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। इसके लिए कंपनी से समझौता भी किया जाएगा। इससे काफी बिजली की बजत होगी।
- अभिजीत सिन्हा, परियोजना निदेशक एनएचईवी ने कहा, ''ग्रीन सेल की यह पहल अमृतकाल में एक और कदम है। एनएचईवी वर्तमान में सौर ऊर्जा के साथ इलेक्ट्रिक राजमार्गों को संचालित करने के प्रयासों में लगा हुआ है,जिससे चार्जिंग व्यय में और कमी आएगी। यात्रा का बस किराया आज डीजल चलित बस की कीमतों की तुलना में आधा हो जाएगा।''
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ