बच्ची के डांस का Viral Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने अलग अंदाज में डांस कर लोगों का दिल जीत रही है. ब्लू ड्रेस और चश्मा लगाए यह बच्ची डांस करने में इतनी खोई हुई है कि बाकी किसी भी चीज से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वीडियो जहां बच्ची डांस कर रही होती है वहां कोई कार्यक्रम होता दिखाई दे रहा है. वहां गाड़ी पर म्यूजिक सिस्टम लगा है और आसपास दूसरे लोग भी डांस कर रहे होता हैं. एक महिला इस बच्ची के डांस का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक युवक इस बच्ची के साथ उसी स्टेप में डांस करते नजर आ रहा है.
यूजर कर रहे कमेंट
इस छोटी बच्ची के रील देखकर आप भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस रील के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस रील पर एक यूजर ने कमेंट किया 'वाह क्यूट बेबी'. बीते दिनों एक बुजुर्ग व्यक्ति का रील वायरल हुआ था, जिसमें वे शराब पीकर नशे में डांस कर रहे थे. उस वीडियो पर भी लोग फनी कमेंट कर रहे थे. शादी के समय डीजे पर डांस करते हुए ऐसे बहुत रील वायरल हुए हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ