सबक!
नगर निगम के दफ्तर में छोड़ दिया
सांप !
आम जनता जब रूठती है, तो उसे मनाना प्रशासन के लिए आसान नहीं होता है. प्रशासन को लगता है कि जनता को सिर्फ चुनाव के वक्त ही खुश रखना चाहिए, बाकी वक्त उन्हें भूलाकर कार्य किया जा सकता है तो ये उनकी गलतफहमी है. जब आम आदमी का दिमाग खराब होता है, तब फिर सरकारें गिर जाती हैं. ऐसा ही एक आम आदमी ने हाल ही में हैदराबाद (Hyderabad, Telangana) में किया. घर में सांप घुस (Hyderabad man left snake in government office) जाने के बाद उसने कई बार नगर निगम कर्मियों को बुलाया पर मदद के लिए कोई नहीं आया. फिर उसने इस तरह बदला लिया कि कोई सोच भी नहीं सकता. विक्रम गौड़ ने वीडियो पोस्ट करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है. दरअसल, हैदराबाद के अलवल में इन दिनों बाढ़ आई हुई है जिसकी वजह से पानी लोगों के घरों में घुस जा रहा है. पानी घुसने की वजह से कीड़े-मकौड़े और सांप भी घरों में आ जा रहे हैं. बस इसी प्रकार शख्स के घर में सांप घुसा तो उसने नगर निगम कर्मियों को उसे पकड़ने के लिए फोन किया. उसने कई बार उन्हें फोन किया पर कोई नहीं आया. 6 घंटे इंतजार करने के बाद जब कोई व्यक्ति नहीं आया तो शख्स ने उस सांप को खुद ही पकड़ा और नगर निगम के ऑफिस में लाकर छोड़ दिया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ