Viral Video: 39 वर्षीय शख्स ने अपने कपड़ों में आग लगाकर 100 मीटर दौड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, देखें VIDEO

Digital media News
By -
0
Viral Video: 39 वर्षीय शख्स ने अपने कपड़ों में आग लगाकर 100 मीटर दौड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, देखें VIDEO  एक फ्रांसीसी फायरफाइटर ने आग लगने के दौरान तेजी से दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 39 वर्षीय जोनाथन वेरो ( Jonathan Vero) ने बिना ऑक्सीजन के सबसे लंबी दूरी की फुल बॉडी बर्न रन में जीत हासिल की है. उन्होंने एक सुरक्षात्मक सूट पहना और आग की लपटों में घिरे हुए भी 272.25 मीटर (893 फीट) दौड़े. जोनाथन ने पिछला रिकॉर्ड 04.23 मीटर (670 फीट) तोड़ दिया. जोनाथन ने बिना ऑक्सीजन के सबसे तेज फुल बॉडी बर्न 100 मीटर स्प्रिंट, 17 सेकंड में पूरा करने का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दोनों रिकॉर्ड पहले एंटनी ब्रिटन (यूके) के पास थे.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)