Vande Bharat Train: अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए टाइम टेबल...

Digital media News
By -
0
Vande Bharat Train: अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए टाइम टेबल...  गोरखपुर : ।Vande Bharat Gorakhpur। पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत श्रीराम नगरी अयोध्या के रास्ते गोरक्ष नगरी गोरखपुर से लखनऊ (उतर रेलवे) के बीच चलेगी। मंगलवार को सेमी हाई स्पीड वाली इस ट्रेन का ट्रायल (परीक्षण) होगा। रेलवे प्रशासन ने ट्रायल के लिए रेलमार्ग (रूट) और समय सारिणी (टाइम टेबल) निर्धारित कर दिया है। ट्रायल सफल रहा तो वंदे भारत निर्धारित रूट और टाइम टेबल पर ही चलाई जाएगी। ट्रायल के लिए जारी समय सारिणी के अनुसार, वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 06:05 बजे रवाना होकर बस्ती, मनकापुर, अयोध्या होते हुए 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

ट्रेन 04:15 घंटे में गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा पूरी कर लेगी। वापसी में ट्रेन लखनऊ से शाम 07:15 बजे रवाना होकर अयोध्या, मनकापुर, बस्ती होते हुए रात 11:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह 04:10 घंटे में लखनऊ से गोरखपुर तक की यात्रा पूरी कर लेगी।

जानकारों के अनुसार, ट्रेन ट्रायल के लिए प्लेटफार्म नंबर नौ से रवाना होगी। गोरखपुर-लखनऊ रेलखंड की निर्धारित अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की गति पर चलाकर कर देखा जाएगा कि ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ तक पहुंचने में तय से अधिक या कम समय ले रही है। ट्रायल के बाद ट्रेन की गति और स्टेशनों पर पहुंचने के समय की समीक्षा के बाद टाइम टेबल में थोड़ा-बहुत संशोधन किया जा सकता है, लेकिन ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के बीच ही चलाई जाएगी।

आने वाले दिनों में लखनऊ से आगे तीर्थराज प्रयागराज तक मार्ग विस्तार किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार तक ट्रेन का किराया भी निर्धारित कर लिया जाएगा। सात जुलाई को गोरखपुर और कुशीनगर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के साथ पूर्वोत्तर रेलवे की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे के आसपास रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वह रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट तक रुक सकते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी छात्राएं

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर रेलवे स्कूल की छात्राएं प्रधानमंत्री के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगी। इसी क्रम में एनई रेलवे ब्वायज और गर्ल्स इंटर कालेज तथा सीनियर सेकेंड्री स्कूल में वंदे भारत ट्रेन, स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत, आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता की गई।

इसमें कक्षा छह से 12 तक के 236 छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बालक इंटर कालेज में 53, बालिका इंटर कालेज में 18 और सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 165 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

सात जुलाई को प्लेटफार्म नंबर एक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, ट्रायल सफल रहा तो निर्धारित रूट और समय सारिणी पर ही चलेगी वंदे भारत

ट्रायल के लिए समय सारिणी

सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर से की जाएगी रवाना
4 घंटे में गोरखपुर से लखनऊ पहुंचेगी
शाम 7 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ से वापस होगी ट्रेन
4 घंटा 10 मिनट में लखनऊ से गोरखपुर पहुंचेगी
10 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी ट्रेन
11 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ से गोरखपुर पहुंचेगी।
110किमी प्रति घंटे की गति पर चलाकर कर देखा जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)