UP: भारी बारिश का कहर, पिछले 24 घंटों में 34 लोगों ने गंवाई जान, सीएम योगी ने 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान।

Digital media News
By -
2 minute read
0
UP: भारी बारिश का कहर, पिछले 24 घंटों में 34 लोगों ने गंवाई जान, सीएम योगी ने 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है उसकी वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बीच बिजली गिरने से पिछले 24 घंटो में 34 लोगों की जान चली गई है। रिलीफ कमिश्नर की ओर से जो जानकारी मुहैया कराई गई है उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 17 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई है जबकि 12 लोगों की भारी बारिश की वजह से डूबने से मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर दुख जाहिर किया है, इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल प्रभाव से 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो लोग घायल हुए हैं उन्हें हर संभव बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।

जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से इटावा, उन्नाव, आगरा और बलिया में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज, गाजीपुर, में 2-2 लोगों की मौत हुई है, मैनपुरी में 4 लोगों की जान चली गई है।

पानी में डूबने की वजह से संत कबीरनगर जिले में एक, बदायूं में दो, बरेली में चार, रायबरेली में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं एटा, कन्नौज, कौशांबी जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। मुजफ्फरनगर में भी दो लोंगों की भारी बारिश के चलते जान चली गई है।

Delhi Weather: 'सड़कें जलमग्न, ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद', बारिश से बेहाल राजधानी, CM केजरीवाल ने बुलाई बैठक

बता दें कि रविवार को लखनऊ समेत कई शहरों में भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि सोमवार और मंगलवार को भी लखनऊ समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग की ओर से बुधवार तक राज्य के 65 जिलों में बारिश के चेतावनी दई गई है। आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों के लइए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)