Telangana: टमाटर बेचकर किसान हुआ मालामाल, एक महीने में टमाटर बेचकर बन गया करोड़पति, इस किसान ने बनाया रिकॉर्ड...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Telangana: टमाटर बेचकर किसान हुआ मालामाल, एक महीने में टमाटर बेचकर बन गया करोड़पति, इस किसान ने बनाया रिकॉर्ड... तेलंगाना के किसान बी महिपाल रेड्डी टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं। उन्होंने एक महीने में लगभग 8,000 क्रेट टमाटर बेचकर 1.8 करोड़ रुपये कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान का दावा है कि सीजन के अंत तक वह टमाटर बेचकर करीब 2.5 करोड़ रुपये कमा लेगा. तेलंगाना के किसान बी महिपाल रेड्डी (40) तेलंगाना के मेडक जिले के कौडिपल्ली गांव के रहने वाले हैं। बचपन में उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वह 10वीं कक्षा पास नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और खेती की ओर रुख कर लिया। रेड्डी ने इस साल 15 अप्रैल को टमाटर की खेती शुरू की। उन्होंने 8 एकड़ जमीन में टमाटर लगाए थे. 15 जून को फसल पकने के बाद वह उसे बाजार में लाया।

रेड्डी ने हैदराबाद के बाज़ार में टमाटर बेचकर मुनाफ़ा कमाया। दरअसल, आंध्र प्रदेश से हैदराबाद तक टमाटर की सप्लाई पूरी तरह से नहीं हो पा रही थी. इसलिए उन्होंने टमाटरों को बाज़ार भेजना शुरू कर दिया। उन्होंने बाजार में 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचकर 15 दिनों में लगभग 1.25 करोड़ रुपये कमाए।

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले पुणे के नारायणगंज में रहने वाले किसान तुकाराम भागोजी ने एक महीने में 13,000 क्रेट टमाटर बेचकर डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. उनके पास 18 एकड़ खेती योग्य जमीन है. तुकाराम ने अपने बेटे और बहू की मदद से 12 एकड़ में टमाटर उगाए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)