Netherlands: रिक्की वैलेरी कोले ने रचा इतिहास पहली बार ट्रांसजेंडर महिला बनी मिस नीदरलैंड...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Netherlands: रिक्की वैलेरी कोले ने रचा इतिहास पहली बार ट्रांसजेंडर महिला बनी मिस नीदरलैंड... Miss Universe Netherlands 2023: रिक्की वैलेरी कोले ने मिस यूनिवर्स नीदरलैंड 2023 का खिताब जीत लिया है. रिक्की को शनिवार, 8 जुलाई को ल्यूसडेन के एएफएएस थिएटर में मिस नीदरलैंड 2023 का ताज पहनाया गया. नई मिस यूनिवर्स नीदरलैंड्स ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला बन गईं. वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में स्पेन की एंजेला पोंस के बाद दूसरी ट्रांसजेंडर प्रतिनिधि है, जिन्होंने 2018 में भाग लिया था.



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)