Motihari: चर्चित पीपरा काण्ड की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस के सामने आई कुंडवा चैनपुर से एक और गुत्थी, जानिए पूरा मामला...
मोतिहारी।
*चर्चित पीपरा काण्ड की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस के सामने आई कुंडवा चैनपुर से एक और गुत्थी*.....कुण्डवाचैनपुर में कल ट्रेन से कटकर इरशाद के मौत मामले में वीडियो वायरल...मौत से पहले का इरशाद का आया बयान... जिसमे इरशाद कुछ लोगो द्वारा ट्रेन के नीचे फेंके जाने के बाद बच निकलने की कर रहा है बात....ठीक पीपरा काण्ड की तरह मौत से पूर्व का है बयान.....पुलिस के सामने अब एक और गुत्थी सुलझाने की आई चुनौती।