*उस समय के चर्चित अहमद मियाँ गैंग का है सदस्य*
*तुरकौलिया:* तुरकौलिया थाना ने लूटेरा भिखारी मियाँ को किया है गिरफ्तार, जिसने जिवधारा के आस-पास एन० एच० पर बत्तीस वर्ष पूर्व मोतिहारी के स्वर्ण व्यवसायी लक्ष्मी सोनार के साथ अपने साथियों के सहयोग से लूट-पाट किया था, जिसमें सोना वो चाँदी की लूट हुई थी, जो उस समय का पूर्वी चम्पारण का चर्चित कांडो में से एक था। कहा जाता है कि उस समय अहमद मियाँ के नाम से एक गैंग चलता था और भिखारी मियाँ उसी गैंग का सदस्य था और उक्त चर्चित लूट काण्ड किया था। भिखारी मियाँ बत्तीस वर्षों से फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी आदेश पारित किया गया था, जो अब पुलिस के गिरफ्त में है। लूटेरा भिखारी मियाँ की गिरफ्तारी तुरकौलिया थाना अन्तर्गत सेमरा बेलवतिया गाँव से की गई है।