Bihar: लड़की को आपत्तिजनक हालत में देख लोगों ने नं'गा कर की पिटाई, म्यूजिक टीचर के साथ पकड़ी गई थी युवती, जानिए पूरा मामला...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar: लड़की को आपत्तिजनक हालत में देख लोगों ने नं'गा कर की पिटाई, म्यूजिक टीचर के साथ पकड़ी गई थी युवती, जानिए पूरा मामला... म्युजिक टीचर और युवती को न/ग्न करके पी/टा, बेगूसराय में हारमोनियम सीखने गई थी लड़की, लोगों ने आ/पत्तिजनक स्थिति में देखा; एसपी बोले-कड़ी कार्रवाई करेंगे : मणिपुर वायरल वीडिया वाला मामला शांत भी नहीं हुआ था जिसमें दो महिलाओं को ज/बरन क/पड़ा खु/लवाकर घुमाया जा रहा है। इसी बीच बिहार के बेगूसराय से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। बताया जाता है की एक लड़की को अपनी उम्र से दोगुणा उम्र वाले म्यूजिक टीचर से हारमोनियम सीखने के दौरान प्यार हो गए। दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने दोनों को गलत काम करते हुए पकड़ लिया फिर क्या था। दोनों को सरेआम कपड़ा उतारक बेज्जति किया गया। आइए डिटेल में जानते हैं पूरा मामला.

बेगूसराय में म्यूजिक टीचर और युवती की न/ग्न कर पिटाई की गई। लड़की गायक से हारमोनियम सीखने जाती थी। इसी दौरान दोनों में अफेयर हो गया। बीती रात लोगों ने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा लिया। फिर दोनों के कपड़े जबरदस्ती उतार दिए और न/ग्न अवस्था में बे/रहमी से पि/टाई की।

लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो शुक्रवार को सामने आया है। घटना गुरुवार रात की है। मामला तेघड़ा थाना के पकठौल का है। मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि वीडियो मिला है। उसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति है और एक लड़की है। दोनों आपत्तिजनक हालत में हैं। लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। मारपीट कर रहे हैं। वीडियो को बहुत ही सीरियस लेते हुए हमने तेघड़ा एसडीपीओ से इसकी जांच के लिए कहा है।

एसपी के अनुसार किशन देव चौरसिया (45) जो गांव में कीर्तन-भजन का काम करता है। हारमोनियम भी सिखाता है। उसका 20 साल की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसे हारमोनियम सिखाने के बहाने ही जान-पहचान हुई थी। गुरुवार की रात लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। फिर इनके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया।

एसपी ने कहा कि युवती का बयान दर्ज किया गया है। युवती का मेडिकल कराया जाएगा। बयान होने के बाद सुसंगत धाराओं में एफआईआर करने का आदेश दिया है। दूसरी तरफ वीडियो में जो लोग अभद्र व्यवहार और मारपीट करते दिख रहे हैं, उनकी पहचान की जा रही है। उन सबकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। जितने भी लोग इसमें दोषी हैं, सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)