इसको लेकर जीरोमाइल के करीब एनएच 327 E का बना डायवर्सन बह जाने से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी असम और किशनगंज जिले के कई प्रखंडों का संपर्क अररिया जिले से लगभग भंग हो गया है. डायवर्सन बह जाने के कारण बड़ी वाहनों का लगभग आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.
वहीं छोटे वाहन लंबी दूरी तय कर जोकीहाट पलासी टेढ़ागाछ आदि जगह पर जा रहे हैं. बता दें कि एनएच 327 ई पर पुल निर्माण के दौरान डायवर्सन बनाया गया था. जिस पर वाहनों का परिचालन हो रहा था, लेकिन शुक्रवार की देर शाम नदी के बहाव से वह डायवर्सन भी बह गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ