Bihar: अररिया में नदी के तेज बहाव में बहा डायवर्सन, बंगाल-असम का टूटा संपर्क...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Bihar: अररिया में नदी के तेज बहाव में बहा डायवर्सन, बंगाल-असम का टूटा संपर्क... अररिया: नेपाल से निकलने वाली नदियां उफान पर हैं. परमान, बकरा, कनकई, भलुआ, रतुआ जैसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिले के सिकटी, पलासी, जोकीहाट और अररिया के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थित उत्पन्न हो गई है. बाढ़ से परमान नदी का बहाव अररिया शहर के करीब हो गया है.

इसको लेकर जीरोमाइल के करीब एनएच 327 E का बना डायवर्सन बह जाने से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी असम और किशनगंज जिले के कई प्रखंडों का संपर्क अररिया जिले से लगभग भंग हो गया है. डायवर्सन बह जाने के कारण बड़ी वाहनों का लगभग आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

वहीं छोटे वाहन लंबी दूरी तय कर जोकीहाट पलासी टेढ़ागाछ आदि जगह पर जा रहे हैं. बता दें कि एनएच 327 ई पर पुल निर्माण के दौरान डायवर्सन बनाया गया था. जिस पर वाहनों का परिचालन हो रहा था, लेकिन शुक्रवार की देर शाम नदी के बहाव से वह डायवर्सन भी बह गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)